महिला का चालान होने पर हेलमेट मैन 5 लाख का देंगे दुर्घटन बीमा

महिला का चालान होने पर हेलमेट मैन 5 लाख का देंगे दुर्घटन बीमा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिले में 2020 तक जिस महिला का चालान होगा उन्हें हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा देंगे हेलमेट मैन। इस कार्य की विशेश्वरगंज थाने में सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने हेलमेटमैन के साथ हरी झंडी दी। महिलाओं ने चालान दिखाते हुए कहा यह जीवन का उनके आखिरी चलान है भविष्य में सड़क पर कभी भी बिना हेलमेट सवारी नहीं करेंगे। हेलमेट के साथ 5 लाख की बीमा पाकर सभी महिलाओं को आश्चर्य लग रहा था। हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार पिछले 7 साल से भारत के सभी राज्य की सड़कों पर हेलमेट बांट रहे हैं। जो लोगों से पुरानी किताब लेकर हेलमेट देने का कार्य करते है। महिलाओं में अधिकतर चालान दिखाने वाली छात्रा थी जिन्हें हेलमेट देते समय राघवेंद्र कुमार ने उनसे पुरानी पुस्तक जरूरतमंद बच्चों को देने के लिए कहा क्योंकि भारत के 74 साल आजादी के बाद भी देश में अभी भी 40% महिला शिक्षा से वंचित है। नवरात्र में जो कन्या नहीं पढ़ी रहती है उसे भी लोग पुण्य पाने के लिए देवी मानकर पूजते हैं खाना खिलाते हैं. मगर उसे शिक्षा देने के लिए नहीं सोच पाते हैं। इसी सोच को मजबूत करने के लिए नारी शक्ति मिशन के तहत सभी महिला साक्षर बने जो कलम चलाने वाली महिला हैं उन्हें हेलमेट देकर जागरूकता के साथ हेलमेट मैन ने कहा नारी को नारी ही मजबूत बना सकती है। हेलमेट मैन अब तक सभी राज्यों में 46000 हेलमेट बांटकर 6 लाख बच्चों तक निशुल्क पुस्तकें दे चुके हैं। भारत को 100% साक्षर बनाने के साथ सड़क दुर्घटना मुक्त बनाना चाहते हैं। 2014 में मित्र की सड़क दुर्घटना से मौत होने के बाद तब से अपना अभियान चला रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित शहर कोतवाल विमल मिश्र निरीक्षक रेनू, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव, पराक्रम सिंह अमित सिंह राणा संदीप कश्यप प्रदीप कुमार, आनंद जायसवाल मौजूद रहे।

Spread the love