यूपी सरकार की अनदेखी से अभिभावकों का फूटा गुस्सा, चारमूर्ति गोलचक्कर पर किया प्रदर्शन

यूपी सरकार की अनदेखी से अभिभावकों का फूटा गुस्सा, चारमूर्ति गोलचक्कर पर किया प्रदर्शन

-कोविड-19 के चलते अभिभावकों की गयी नौकरी, बच्चों की फीस जमा करने में असमर्थ

ग्रेटर नोएडा,27 जुलाई। एनसीआर पैरेंट्स एसोसिएशन ने अभिभाविकों के समर्थन में ग्रेनो वेस्ट चार मूर्ति गोलचक्कर पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया। अभिभावकों को यह कदम मज़बूरी में उठाना पड़ रहा, क्यूंकि पिछले 4 महीनों से अभिभावकों के गुहार का सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखपाल सिंह तूर ने बताया कि अभिभावक गण और पैरेंट्स एसोसिएशन पिछले 4 महीनों से लगातार ट्वीट कर रहे हैं, लाखों ट्वीट कर चुके हैं पर अभी तक कोई सकारात्मक नतीजा नही निकला। अभिभावकों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 4 जुलाई के आदेश पर काफी रोष है। अभिभावक और पैरेंट्स एसोसिएशन रहत की उम्मीद कर रहे थे परन्तु 4-जुलाई का आदेश से अभिभाविकों को कोई राहत नहीं मिली बल्कि आदेश साफ साफ स्कूलों के पक्ष में था। सरकार के इस आदेश से स्कूल अपनी खर्चे का ब्योरा साझा ना कर उल्टा अभिभावकों से आईटीआर, बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ जैसी निजी जानकारी मांगने लगे हैं। इससे अभिभाविकों को आर्थिक के साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। कई अभिभावकों को स्कूलों से ऑनलाइन क्लासेज़ से भी बच्चों के नाम काटने की धमकियों मिलने लगी है। कुछ स्कूलों ने तो बच्चों के नाम तक काट दिए है। इतना सब कुछ होने के बाद भी गौतमबुद्ध नगर ने जिलाधिकारी और शिक्षा अधिकारी स्कूलों पर किसी भी तरह की कार्यवाही करने से पूरी तरह पीछे हट गए। अभिभावकों से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि गुजरात सरकार की भांति उत्तर प्रदेश में भी फीस माफी की घोषणा हो। स्कूलों के पास जो अकूत जमा पूंजी है, उससे वो लॉक डाउन के दौरान अपने स्टाफ की सैलरी व अन्य खर्चो का भुगतान करें। जिन बच्चों का नाम ऑनलाइन क्लासेज से काटा गया है उनको पुनः शिक्षा देनी शूरू की जाए। सांकेतिक प्रदर्शन में एनसीआर पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखपाल सिंह तूर, राज कुमार, राहुल गर्ग, देवेश चहल, अनुपम मिश्रा और अन्य साथी मौजूद रहे।

बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण से रोकने पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा

ग्रेटर नोएडा, 26 जुलाई। कोविड-19 के चलते बहुत से अभिभावकों की नौकरी चली गयी है, जिसकी वजह से अभिभावक बच्चों की फीस नहीं भर पाएं है, ऐसी स्थिति में अभिभावकों के फीस नहीं भर पाने के अभाव में बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस में नहीं बैठने के कारण रोष पनपने लगा है। सोमवार को समर विले स्कूल ग्रेनो के अभिभावकों ने फीस के जमा न होने के कारण बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस के बंद करने पर अभिभावकों का गुस्सा फूटा। अभिभावकों के प्रदर्शन पर स्कूल प्रशासन बाद में मिलने पहुंचा और प्रबंधन के सामने बात रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद अभिभावक अपने घरों को लौटे। लॉक डाउन के चलते कई अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पाए। अभिभावकों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों की फीस नहीं पहुंची तो समरविले स्कूल प्रशासन ने इन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण बंद कर दिया। ऑनलाइन शिक्षण बंद होने पर अभिभावक स्कूल प्रशासन से मिलने स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रधानाचार्या मिलने नहीं पहुंची। स्कूल प्रधानाचार्य के मिलने पर आक्रो‌शिफात अभिभावकों ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में प्रदर्शन को बढ़ता देख प्रधानाचार्या अभिभावकों से मिलने पहुंची। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रधानाचार्या ने अभिभावकों की मांग पर स्कूल फीस में राहत देने तथा बच्चों का ऑनलाइन शिक्षण न बंद करने जैसी मांग को प्रबंधन के सामने रखने की बात कह कर उनको शांत किया। अभिभावक संघ के मनोज कटारिया ने बताया कि अभिभावकों की ओर से प्रशासन को इस दिशा में कुछ सख्त कदम उठाने की सिफारिश की गई। मनोज कटारिया ने बताया कि 2-3 दिन पूर्व भी एक स्कूल में ऐसी समस्या उठी थी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से समय मांगा गया था। प्रशासन से मिलकर यह बात रखी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *