वायस कमांड वाईफाई व ब्लूटूथ से नियंत्रित होगा घर का एलईडी बल्ब

-मेकइन इंडिया के तहत अपने देश में तैयार किया जा रहा है एलईडी बल्ब

-चेहरा और मौसम देखकर बदल जाती है कमरे की लाइट

ग्रेटर नोएडा,14 नवम्बर। बदलते दौर के साथ जहां लोग स्मार्ट हो रहे हैं, उसी के अनुसार लोगों में सुख सुविधाएं की जरुरत पड़ रही है, जिसमें सहायक बन रहा है तकनीकी। इंडिया एक्सपोमार्ट में चल रहे एलईडी एक्सपो चल रहा है जिसमें स्मार्ट लाइट का प्रदर्शन किया गया है, आप घर बैठे लाइट जला सकते हैं और लाइट का कलर भी अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं। घर में हैं तो ब्लूटूथ से बल्ब को नियंत्रित कर सकते हैं, अगर घर के बाहर हैं तो गूगल एप्प के माध्यम से वाई-फाई से नियंत्रित कर सकते हैं, जिसके लिए घर में सिर्फ एक एलईडी बल्ब लगाना होगा, सारी तकनीकी बल्ब में ही समाहित है। मेक इन इंडिया के तहत गुणगांव में इको अर्थ लाइटिंग के तहत एलईडी बल्ब तैयार कर लोगों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है। ईको अर्थ इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक दिव्यांश बत्रा ने बताया कि समय की मांग के साथ स्मार्ट लाइट की मांग बढ़ी है, वाई-फाई और ब्लूटूथ के माध्यम से एलईडी को कमांड दिया जा सकता है। अब नयी तकनीकी आ गयी है, जिसमें सेन्सर के माध्यम से बल्ब को वायस कमांड दिया जा सकता है, वायस कमांड से 16 मिलियन बल्ब का कलर बदल सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार लाइट देश के किसी भी कोने में बैठकर जला और बंद कर सकते हैं। वहीं जर्मनी की कंपनी इजीलक्स ने एलईडी लाइट का प्रदर्शन किया है जो मौसम के अनुसार लाइट का रंग बदल जाता है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विजू जॉन ने बताया कि कंपनी ने एक ऐसी लाइट तैयार किया है जो सेन्सर के माध्यम से मौसम के अनुसार रंग बदल जाता है, कमरे से बाहर निकले पर कमरे की लाइट बंद हो जाती है और जैसे ही कमरे में प्रवेश करेंगे कमरे की लाइट बाहर के अनुरुप जल जाएगी। इसी के साथ कमरे की लाइट मैन्युअल भी बदल सकते हैं, जिसके लिए कमरे में एक स्विच भी लगा रहता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *