विदेशी विद्यार्थियों ने जीबीयू में प्रवेश के लिए दिखायी है रुचि

Gautam Buddha University, Greater Noida

-सभी कोर्सों के लिए अब तक 1600 से अधिक विद्यार्थियों ने किया आवेदन
ग्रेटर नोएडा,6 अप्रैल। गौतमबुद्ध विवि में आगामी सत्र के लिए विद्यार्थियों में रुचि दिख रही है, जिसमें विदेशी छात्रों की आवेदन की संख्या अब तक लगभग 150 तक पहुंच चुकी है और विश्वविद्यालय इसकी और अधिक होने की उम्मीद कर रहे। विदेशों से आवेदनों में सबसे से ज्यादा आवेदन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वियतनाम एवं म्यांमार से ही है और वो भी बौद्ध अध्ययन संकाय के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए ही है। इन दो देशों के अलावा थाईलैंड, कम्बोडिया, लॉओस, इत्यादि साउथ ईस्ट एशिया के देशों से है। विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के लिए भी विदेशों से आवेदन आ रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बौद्ध अध्ययन विभाग के आवेदनों की संख्या से काम है। एशियाई देशों के अलावा अफ्रीका के विभिन्न देशों से भी आवेदन आ रहे हैं लेकिन वो सारे के सारे इंडियन कांउन्सिल ऑफ कल्चरल रिलेसन्स, भारत सरकार की तरफ से आ रही है। आईसीसीआर से आने वाले आवेदनों में भी बौध अध्ययन विभाग के विभिन्न कोर्सेज में ज्यादा मात्रा में आवेदन है। आईसीसीआर वाले आवेदनों में बौद्ध अध्ययन के बाद जिन संकायों में आवेदन आए हैं वो हैं ह्यूमेनिटीज एवं सोशल साइन्स, इंजीनिरिंग, आईसीटी, मैनेजमेन्ट, इत्यादि के विभाग प्रमुखता से हैं। कुल विदेशी आवेदनों की संख्या-100 पर कर चुकी है और इनकी संख्या में और वृद्धि की उम्मीद की जा रही है और इसका मुख्य कारण है विश्वविद्यालय द्वारा आईसीसीआर एवं आईबीसी (इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन) से संबद्धता। यहां यह बताना न्यायोचित होगा की इन संस्थाओं द्वारा विदेशी छात्रों को भारत में बौध अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित ही नहीं किया जाता अपितु छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है। अतः विदेशी छात्रों में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में अध्ययन हेतु इस वर्ष रूचि बधी है। विदेशी छात्रों द्वारा आवेदनों की संख्या 150, बौध अध्ययन में 100 से अधिक, भारतीय छात्रों के आवेदनों की कूल संख्या-1500 के करीब हैं। स्नातक कार्यक्रमों में 800, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 350, पीएचडी-एमफिल-250। कुल मिलाकर अब तक कुल संख्या 1600 से अधिक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *