विद्युत का तार टूटने से करंट की चपेट में आकर दुधारू पशु की मौत

रबूपुरा। अहाते में चारा खा रहे पशुओं पर ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई। पशुपालक ने विधुत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर मुआवजे की मांग की है। उधर विधुतकर्मियों का कहना है कि फीडर पर किसी वाहन कर टकराने के कारण हादसा हुआ है तथा तार को जोड़ दिया गया है। जानकारी अनुसार गांव मेहंदीपुर निवासी नजरमोहहमद का आरोप है कि मंगलवार को उसके पशु घर पर चारा खा रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही लाइन का तार टूटकर कर गिर गया और करंट की चपेट में आकर उसकी भैंस की मौत हो गई। जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है। उधर ग्रामीणों का आरोप है विधुत लाइन घनी आबादी से होकर गुजर रही है तथा तार जर्जर हो चुके हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है। कई बार इस प्रकार के हादसे हो होने के चलते पूर्व में भी पशुओं की मौत हो चुकी हैं। विभागीय अधिकारियों से कई बार उक्त लाइन को हटाने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

Spread the love