शारदा देवी की याद में शारदा विवि की कई घोषणाएं, 6 करोड़ रूपए की स्कालरशिप,गरीब को अत्याधुनिक इलाज व विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल

शारदा देवी की याद में शारदा विवि की कई घोषणाएं, 6 करोड़ रूपए की स्कालरशिप,गरीब को अत्याधुनिक इलाज व विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल

ग्रेटर नोएडा,1 सितम्बर। शारदा विवि के चांसलर पी.के. गुप्ता ने शारदा देवी गुप्ता की पहली पुण्यतिथि पर कई तरह की कल्याणकारी घोषणाएं की। उन्होंने अपनी मां के नाम पर 6 करोड़ रूपए की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया। इसके साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 20 बेड के अति आधुनिक वार्ड में किफायती दर पर इलाज देने की भी बात कही। शारदा देवी गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन  किया गया,  स्पीक मैके की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भजन गायिका पदमश्री विदुषी सुमित्रा गुहा ने तुलसी, सुर और कबीर के भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने भजनों से सभी मेहमानो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Remove term: #SHARDA HOSPITAL - GREATER NOIDA #SHARDA HOSPITAL - GREATER NOIDARemove term: #Sharda University #Sharda UniversityRemove term: #Cancer #CancerRemove term: #Health #HealthRemove term: #Cancer Hospital In Greater Noida #Cancer Hospital In Greater NoidaRemove term: Sumitra uha Sumitra uhaRemove term: #Sumitra Guha #Sumitra Guha

इस अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पी.के. गुप्ता ने अपनी मां शारदा देवी गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए सत्र 2020-21 के लिए 6 करोड़ की स्कालरशिप देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से पहले ही मेधावी छात्रों को स्कालरशिप दी जा रही है। उनकी माँ हमेशा कमजोर वर्गों के बच्चों को आगे बढ़ाने पर जोर देती थीं। इसी वजह से अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने फैसला लिया है कि प्रतिभावान छात्रों को 6 करोड़ की स्कालरशिप दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने कमजोर वर्गों के मेधावी बच्चों को चिह्नित करने का आदेश दिया है। गरीबी और पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए गुप्ता ने कहा की यह मदद बच्चों को बुलंदी पर पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी माँ के नाम पर शारदा अस्पताल, शारदा यूनिवर्सिटी, शारदा ट्रस्ट के अलावा आगरा व मथुरा में शानदार कैंपस हैं, जहां कई कोर्सेज की पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा कि इन दिनों कोरोना महामारी का प्रकोप फैला है, ऐसे में कमजोर वर्गों पर आर्थिक बोझ न बढ़े इसके लिए अति आधुनिक 20 बेड के वार्ड में किफायती दर पर मरीज़ों का इलाज होगा। इनमें भर्ती मरीज़ों से केवल 5000 रूपए लिए जायेंगे। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर वाई. के. गुप्ता ने कहा कि शारदा यूनिवर्सिटी के तहत ग्रेटर नोएडा कैंपस में विश्व स्तर का एक कैंसर अस्पताल बनाया जायेगा। अब दिल्ली और एनसीआर के लोगों को इलाज करने के लिए मुंबई या अन्य शहर नहीं जाना होगा। हमलोग इस अस्पताल के लिए अमेरिका के कैंसर इंस्टिट्यूट से टाईअप करेंगे और सस्ते दर पर विश्व स्तर का इलाज मुहैया कराएँगे। उन्होंने ने वीसी और सभी डीन से आग्रह किया कि अपने यहाँ नई शिक्षा नीति के तहत नए कोर्स को शुरू कराएं जो छात्रों को पारिवारिक संस्कारों से रुबरु करा सके. इस पर वीसी शिवराम खारा ने आश्वासन दिया की शारदा विवि नई शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

 

Spread the love