" data-ad-slot="">

शिक्षा से जुड़े योग और अध्यात्म-डॉ कुलदीप मलिक

" data-ad-slot=""data-auto-format="rspv" data-full-width>
" data-ad-slot=""data-auto-format="rspv" data-full-width>
" data-ad-slot=""data-auto-format="rspv" data-full-width>
किसी भी राष्ट्र के निर्माण का रास्ता केवल और केवल शिक्षा के गलियारे से होकर गुजरता है। जिस देश की शिक्षा व्यवस्था जितनी सक्षम होगी वह राष्ट्र उतना ही मजबूती से आगे बढेगा। अगर हम अपने देश की शिक्षा व्यवस्था की बात करें तो आज कल देश के अंदर यह बात आम होने लगी है कि हमारी शिक्षा अपने परिवेश – संस्कृति से दूर होती जा रही है। आज जो पढ़ लिख जाते है, वह मानो एक बड़ी यांत्रिक व्यवस्था के उपकरण के रूप में ढल जाते है। प्रतिस्पर्धा की दुनिया में उसका उद्देश्य सफलता, उपलब्धि और भौतिक प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने तक ही सीमित रह जाता है। आज प्रचलित शिक्षा मनुष्य को स्वचालित रोबोट बनाने पर जोर देती है। इस शिक्षा से निकलने वाले होनहार युवाओं की स्थिति विचित्र होती जा रही है। जिस सीढ़ी के सहारे चढ़कर वे ऊपर पहुंचते है उसी सीढ़ी से ही आगे जाकर वे बेझिझक अलग हो जाते हैं।
आज शिक्षा एक खास तरह का व्यापार बनती जा रही है। आज विद्यालयों के साथ समाज का रिश्ता नहीं बन रहा है और उनकी जनभागीदारी बहुत सीमित हो गई है। आज की शिक्षा व्यवस्था आधुनिकता और हमारी प्राचीन ज्ञान परंपरा के बीच आज तक सामंजस्य नहीं बना पा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमनें प्रगति तो बहुत की है, परंतु इन सबके बीच इंसान खो सा गया है। आज बुद्ध, महावीर, ईसा, स्वामी विवेकानंद सहित हमारे पूर्वजों के विचार कहां हैं? हम किधर जा रहे हैं? आज यह एक बेहद विचारणीय सवाल है।
आज देशी विदेशी अनुसंधान से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनसे साफ है कि वैश्विक दौर की भागती दौड़ती जिंदगी ने बच्चों की आंखों से नींद छीन ली है। बच्चे अब पहले की तुलना में ज्यादा निर्मम, आक्रमक और एकल होते जा रहे हैं। एक रिपोर्ट यह भी बता रही है कि देश के 42 फ़ीसदी बच्चे अनिद्रा के शिकार है। इसका दुष्परिणाम यह है कि नींद में डर जाना, चलना, सोते-सोते बातें करना, रोना और डरावने सपने देखने जैसी समस्याएं इन्हें परेशान कर रही है है। एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि भारतीय बच्चे यूरोपीय बच्चों की तुलना में कम नींद ले पा रहे हैं जिसका परिणाम है कि उनका स्वाभाविक विकास बाधित हो रहा है और खेलने खाने की उम्र में ही उनका बचपन विसंगतियों से भर रहा है।
इन सभी समस्याओं का कारण कहीं ना कहीं हमारी शिक्षा व्यवस्था ही है। अगर हम प्राचीन काल की शिक्षा व्यवस्था की बात करें तो हमारे यहां गुरुकुल एवं पाठशाला मौजूद थे। जहां योग एवं अध्यात्म का शिक्षा व्यवस्था के अंदर समावेश था। इसमें कोई शक नहीं कि प्राचीन काल में योग एवं अध्यात्म के बल पर जो शिक्षा हम अपने छात्रों को देते थे उसी के चलते हम कभी विश्व गुरु हुआ करते थे।
यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि गुलामी के दौर में अगर सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र पर प्रहार हुआ तो वह हमारा शिक्षा का क्षेत्र है। यहां आने के बाद अंग्रेज अधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षा के संबंध में जो रिपोर्ट पर लिखी थी वह आश्चर्यजनक रूप से इस स्थिति प्रदर्शित करती है  कि उनकी नजरों में हमारी शिक्षा संस्कृति से जुड़ी थी। धीरे धीरे अंग्रेजी शासकों ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त किया और हमारी संस्कृति को शिक्षा व्यवस्था से अलग करने का काम किया।
आजादी के 70 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद जहां देश में कई राजनीतिक दलों की सरकारें आई और गई, परंतु अभी तक हम अपनी शिक्षा व्यवस्था में उस तरह से बदलाव नहीं कर पाए जिससे कि हम अपनी पुरानी शिक्षा व्यवस्था की ओर रुक कर सके। इस सबका ही परिणाम है कि आज हम भले ही अपने आप को आजाद महसूस करते हो, लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं मानसिक रूप से अभी भी गुलाम है।
लेकिन शायद अब समय आ चुका है हम अपनी शिक्षा व्यवस्था पर एक बार पुनः गंभीरता के साथ विचार करें और इसके अंदर योग अध्यात्म को सम्मिलित करें। आज देश के युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से बलशाली बनने की आवश्यकता है और इसका केवल और केवल एक ही तरीका है कि हम योग एवं अध्यात्म को शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग बनाएं, ताकि हम सभी मिलकर देश को पुनः विश्वरूप के रूप में स्थापित कर सकें।
यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पिछले 6 सालों में देश में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी योग को पुनः स्थापित करने में एक बड़ी भूमिका अदा की है। पूरे विश्व में 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
इस लेख के माध्यम से मैं सरकार का ध्यान इस तरफ अग्रेषित करना चाहता हूं कि अगर आप और हम इस देश को पुनः विश्व गुरु बनाना चाहते हैं तो कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में हमें योग एवं अध्यात्म को शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनाना पड़ेगा। तभी हम सभी के विश्व गुरु बनने का सपना साकार हो पाएगा। मेरे विचार से इस निर्णय को लेने का सबसे अच्छा दिन विश्व योग दिवस यानी 21 जून ही होना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि इस निर्णय का हिंदुस्तान की 137 करोड़ जनता पूरी गंभीरता के साथ स्वागत करेगी।
(लेखक डॉ कुलदीप मलिक आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत होने के साथ-साथ आगामी एमएलसी चुनाव – शिक्षक वर्ग में प्रत्याशी के रूप में है)
Spread the love
Samvad Express

Samvad Express is a News Portal Digital Media.

Recent Posts

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “संकल्प-2024 का सफल आयोजन

स्टैण्डअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता का शो रहा मुख्य आकषण ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफैं…

2 weeks ago

मिस उत्तर प्रदेश क्विन प्रतियोगिता में प्रयागराज की सांची मिश्रा बनी उप विजेता

लखनऊ/ प्रयागराज। लखनऊ में डॉ. आकांक्षा गंगा क्रिएटिव आई फाउंडेशन की तरफ से मिस उत्तर…

3 weeks ago

गुरुकुल के बटुकों ने वैदिक शिक्षा के साथ सीखी संगीत का बारीकियां

ग्रेटर नोएडा। शहर के सेक्टर ईटा- एक स्थित महर्षि पाणिनि वेद-वेदांग-विद्यापीठ गुरुकुल में संगीत कार्यशाला…

4 weeks ago

दिल्ली वर्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क-3 में ओरिएंटेशन, ओलंपियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेजपार्क-3 ग्रेटर नोएडा में वि‌द्यालय में दाखिला लेने वाले…

4 weeks ago

गौर पूर्णिमा उत्सव में वृन्दावन के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति,प्रभु कीर्तन करते हुए भक्त खूब झूमे

ग्रेटर नोएडा। इस्कॉन ग्रेटर नोएडा की तरफ से गौर पूर्णिमा का तीन दिवसीय उत्सव की…

1 month ago

एक गांधीवादी क्रांतिकारी हृदय: श्री गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो सत्य और साहस…

1 month ago
" data-ad-slot=""data-auto-format="rspv" data-full-width>