सेन्ट जोसेफ स्कूल ग्रेनो में नर्सरी के बच्चों की वैदिकरीति से विद्यारम्भ का हुआ शुभारम्भ

Beginning of Vidyarambh in St. Joseph's School Greno with the Vedic style of nursery children

ग्रेटर नोएडा,09 अप्रैल। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-वन में कक्षा नर्सरी की विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं आरम्भ होने से पहले एक विशेष पूजा कार्यक्रम “विद्यारम्भ” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिंटो के साथ नर्सरी विभाग की मुख्य अध्यापिका सिस्टर मेबल के साथ सम्बन्धित कक्षाओं की अन्य अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं।

Beginning of Vidyarambh in St. Joseph's School Greno with the Vedic style of nursery children

इस कार्यक्रम में पूजन के साथ सभी विद्यार्थियों की तिलक सेरेमनी व ज्ञान की देवी माँ सरस्वाती की पूजा अर्चना भी की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ऑल्विन पिन्टो ने सभी अभिभावकों से स्कूल प्रबन्धन-प्रशासन के साथ उनके सहयोग की अपील की तथा कहा कि अध्ययन अध्यापन एक ऐसी कड़ियां हैं उनका एक साथ जुड़े रहना अति आवश्यक है, साथ ही सभी को आश्वासन दिलाया कि हम आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए बच्चों को ज्ञानी के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी बनाऐंगे।

Beginning of Vidyarambh in St. Joseph's School Greno with the Vedic style of nursery childrenBeginning of Vidyarambh in St. Joseph's School Greno with the Vedic style of nursery children

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत, वन्देमातरम, प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया। फादर विनोय ने सेन्ट जोसेफ संस्थान के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया। नन्नें मुन्नें बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार चावल पर अक्षर लिखकर शुरुआत किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Beginning of Vidyarambh in St. Joseph's School Greno with the Vedic style of nursery children

 

Spread the love