दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आक्सीजन प्लांट के लिए 50 लाख रुपये किया जारी

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आक्सीजन प्लांट के लिए 50 लाख रुपये किया जारी

ग्रेटर नोएडा। कोरोना महामारी में चिकित्सीय सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिशा निर्देश जारी किया है कि विधायक निधि का पैसा कोविड-19 केयर में लगाया जाएगा, जिसके लिए आक्सीजन प्लांट, वेन्टीलेटर जैसी सुविधाएं बढ़ाने में काम आएगा।
मंगलवार को दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर दादरी सरकारी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 लाख रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है। तेजपाल नागर ने बताया कि दादरी में स्व. शोभाराम शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जिसमें आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए 50 लाख रुपये जारी कर रहा हूं, जिसमें दादरी विधानसभा के विभिन्न अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति हो सके और यह कार्य शीघ्रता से किया जाय।

Spread the love