एनआईईटी ग्रेनो में ट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल संस्करण के ग्रैंड फ़िनाले का समापन

Grand Finale of Digital Edition of Toycathon-2021 concludes at NIET Greno

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में 22 से 24 जून के मध्य आयोजित ट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल संस्करण के ग्रैंड फ़िनाले का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण सोनेजा-सदस्य-इंडस्ट्री एड्वाइज़री बोर्ड-एनआईईटी एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा, निदेशक प्रो विनोद एम. कापसे, नोडल सेंटर स्पोक प्रो. प्रवीण पचौरी तथा आयोजन समिति के सदस्य मयंक दीप खरे, हर्ष अवस्थी, अदिति मट्टू, डॉ. प्रियंका चंदानी, हर्षवर्धन मिश्रा, राहुल शर्मा, विनीत कुमार आदि उपस्थित रहे। ट्वायकैथॉन-2021 का आयोजन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इन्नोवेशन सेल द्वारा तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, महिला और बाल विकास मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया गया। ट्वायकैथॉन-2021 में संस्कृति, कृषि, सामाजिक उत्थान और बच्चों के बौद्धिक विकास पर आधारित 68 राष्ट्रीय नीतिगत विषयों के समाधान के लिए 14132 टीमों ने प्रतिभाग किया। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर पूरे देश से 16 टीमें शामिल थी, जो कि ट्वायकैथॉन-2021 की चार विभिन्न थीम से संबंधित थीं।
एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर प्रतिभाग कर रही 16 टीमों में से ‘सर्जन- द क्रिएटिव सोल’ विजेता घोषित की गयी। इस टीम की मेंटर कृपाली संघवी तथा उमा करमचंदानी के निर्देशन में टीम लीडर ब्रियोना रथिन संघवी, मान्य शाह, कवित शाह तथा अरहम तलसानिया ने अपने गेम “स्किल्ज़-ट्रिप” की परिकल्पना प्रस्तुत की थी। इस टीम की सफलता में मुख्य भूमिका मात्र आठ वर्षीय अरहम तलसानिया की रही जो उद्गम स्कूल फॉर चिल्ड्रेन, अहमदाबाद में चौथी कक्षा का विद्यार्थी है। अरहम ने अपने तीन साथियों जो ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हैं की परिकल्पना को कोडिंग के माध्यम से “स्किल्ज़-ट्रिप” गेम मूर्त रूप दिया। ट्वायकैथॉन-2021 देश के खिलौना बाजार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। एआईसीटीई के उत्तर भारत के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने स्वयं उपस्थित रहकर नोडल सेंटर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने वाली टीम ‘मेकर्स-क्लान’ के गेम, जो रसायन विज्ञान विषय को रोचक ढंग से सीखने के उद्देश्य से बनाया गया है ‘केम-मिस्ट्री’ का विस्तार पूर्वक अवलोकन किया और छात्रों के हित में एक गेम को कैसे एजुकेशनल टूल के रूप में प्रयोग किया जा सकता है की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। एनआईईटी के निदेशक प्रो विनोद एम कापसे ने अपने स्वागत उद्बोधन में विजेता टीम ‘सर्जन- द क्रिएटिव सोल’ को बधाई दी तथा ट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल एडिशन के ग्रैंड फिनाले को सफल रुप से संपादित करने के लिए एनआईईटी नोडल सेंटर के स्पोक प्रो. प्रवीण पचौरी तथा आयोजन समिति के सदस्यों के अथक परिश्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण सोनेजा-सदस्य-इंडस्ट्री एड्वाइज़री बोर्ड-एनआईईटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलौना उद्योग एवं इसके विकास के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को उपलब्ध कराने तथा भारत में ही कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित कर विश्वस्तरीय खिलौनों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। सोनेजा ने कहा कि भारत एक उभरती हुयी अर्थव्यवस्था है जहां युवाओं की प्रतिभा को सही दिशा में उपयोग कर वैश्विक स्तर पर नए मुकामों तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया तथा एनआईईटी ग्रेटर नोएडा को इस आयोजन के सफल रूप से संपादित करने के लिए शुभकामनायेँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में एनआईईटी के निदेशक नोडल सेंटर स्पोक प्रो प्रवीण पचौरी ने सम्बद्ध मंत्रालयों के अधिकारियों, अतिथियों, निर्णायक मण्डल के सदस्यों, एनआईईटी प्रबंधन एवं आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा ट्वायकैथॉन-2021 के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the love