एनआईईटी ट्वायकैथॉन-2021 की ग्रैंड फिनाले का डिजिटल सेन्टर में चयनित, भविष्य के भारत पर चर्चा

एनआईईटी ट्वायकैथॉन-2021 की ग्रैंड फिनाले का डिजिटल सेन्टर में चयनित, भविष्य के भारत पर चर्चा

-भारत में खिलौना एवं गेमिंग उद्योग की अपार सम्भावनाओं पर विशेषज्ञों ने की चर्चा
ग्रेटर नोएडा। ट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल संस्करण के ग्रैंड फ़िनाले का आयोजन नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में हो रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा, अतिथि एलएंडटी-नेक्स्ट के हेड (एचआर) विक्रम किशोरी नायक, एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा, महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, निदेशक प्रो. विनोद एम. कापसे, नोडल सेंटर स्पोक प्रो. प्रवीण पचौरी तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा के स्वागत उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने भारतवर्ष में खिलौना उद्योग में अपार संभावनाओं के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। रमन बत्रा ने एनआईआईटी को ट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल संस्करण के ग्रैंड फ़िनाले के लिए नोडल सेंटर के रूप में चयनित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। एलएंडटी-नेक्स्ट के हेड (एचआर) विक्रम किशोरी नायक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा भारत में खिलौना एवं गेमिंग उद्योग के विषय में अपार संभावनाओं के विषय में बताया। नायक ने कहा कि भारत के युवाओं में असीम प्रतिभा है जो कि भारत को वैश्विक स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में पहचान दिला रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलौना उद्योग एवं इसके विकास के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को उपलब्ध कराने तथा भारत में ही कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित कर विश्वस्तरीय खिलौनों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। प्रो शर्मा ने इसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुये नवाचार की नयी परंपरा के सृजन पर अपने विस्तृत विचार साझा किए। उन्होंने ने कहा कि भारत आज अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पूरे जोर-शोर से बड़ी-बड़ी आर्थिक शक्तियों को कड़ी चुनौतियां दे रहा है और ऐसे में भारत सरकार के इस ट्वायकैथॉन-2021 के आयोजन से निश्चित ही भारतीय खिलौना उद्योग तथा खिलौनों के लिए पूरे विश्व में नए अवसर पैदा होंगे।
——————-
ट्वायकैथॉन,16 टीमें ले रही हैं हिस्सा
ट्वायकैथॉन-2021 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इन्नोवेशन सेल द्वारा आयोजित तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, महिला और बाल विकास मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की जाने वाली एक अंतर-मंत्रालयी पहल है। ट्वायकैथॉन-2021 के मुख्य फोकस बिन्दुओं में भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास, मूल्यों, प्रौद्योगिकी, महत्त्वपूर्ण घटनाओं, भारतीय महापुरुषों तथा भारतीय पौराणिक कथाओं के आधार पर खिलौनों तथा खेलों की संकल्पनाओं का सृजन एवं विकास करना है। ट्वायकैथॉन-2021 में 68 प्रॉबलम स्टेटमेंट के लिए 14132 टीम पूरे देश से प्रतिभाग कर रही हैं। एनआईईटी नोडल सेंटर पर पूरे देश से 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं जो कि ट्वायकैथॉन-2021 की चार विभिन्न थीम से संबंधित हैं।

Spread the love