गृहमंत्री अमित शाह ने हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए सरकारी सहायता का दिया आश्वासन

Home Minister Amit Shah assures government assistance for handicrafts sector

-ईपीसीएच का प्रतिनिधिमण्डल गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर हस्तशिल्प निर्यात की दी जानकारी

ग्रेटर नोएडा। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद(ईपीसीएच) ने अमित शाह गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री,  भारत सरकार से उनके निवास पर जफ़र इस्लाम राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा के नेतृत्व मे राकेश कुमार महानिदेशक- ईपीसीएच,  अवधेश अग्रवाल, महासचिव, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, प्रेसिडेंट दिल्ली फेयर ओटम 22 ने मुलाकात की। अवधेश अग्रवाल ने अमित शाह क़ो वर्तमान मे निर्यात मे आ रही समस्याओं व चुनौतियों से अवगत कराया व उनसे इंट्रेस्ट एक्वालिसशन स्कीम के अंतर्गत 5 प्रतिशत सब्सिडी दिलवाने में हस्तशेप क़ी प्रार्थना क़ी। गृहमंत्री  क़ो बताया क़ि अभी हाल में ही पीयुस गोयल कॉमर्स मंत्री से मिल कर उनको कराने का अनुरोध किया था, जिस पर गृहमंत्री ने शीघ्र ही वित्तमंत्री से बात कर इसको शीघ्र कराने अस्वासन दिया, एवं गृहमंत्री ने आर्टिजनस के विषय मे भी जानकारी ली। गृहमंत्री ने कहा क़ि निर्यात क़ो बढ़ाने के लिए एवं हस्तशिल्प आर्टिजनस के विकास के वह हर संभव सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं।  राकेश कुमार व अवधेश अग्रवाल ने 14-18 अक्टूबर तक होने वाली आईएचजीएफ  के लिए गृहमंत्री क़ो निमंत्रण पत्र दिया। गृहमंत्री ने फेयर के उज्वल भविष्य क़ी कामना प्रकट क़ी गयी। ईपीसीएच एक नोडल एजेंसी होने के नाते, देश से दुनिया के विभिन्न गंतव्यों में हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देता है और उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प वस्तुओं और सेवाओं के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में विदेशों में भारत की छवि पेश करता है। वर्ष 2021-22 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात रु. 33253.00 करोड़, पिछले वर्ष की तुलना में रुपये के संदर्भ में 29.49 की वृद्धि दर्ज हुई।

Spread the love