रामलीला के मंच से धर्मगुरुओं ने दिया एकता व भाईचारा का संदेश, गांधी जयंती पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम

Religious leaders gave the message of unity and brotherhood from the stage of Ramlila, program was organized on Gandhi Jayanti

ग्रेटर नोएडा। शहर के सेक्टर पाई में चल रही रामलीला में रविवार को अनूठी मिसाल देखने को मिली। गांधी जयंती पर रामलीला के मंच पर हर पंथ के धर्म गुरुओं ने पहुंचकर एकता, अखंडता एवं भाईचारे का संदेश दिया। यह भी बताया कि श्रीराम के आदर्शों पर ही महात्मा गांधी चले और देश को आजादी दिलाई। सभी से प्रेम और आईचारे के साथ रहने की अपील की। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से सेक्टर पाई में रामलीला का मंचन हो रहा है। गांधी जयंती पर राम की लीला का मंचन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया। सत्य और अहिंसा के पुजारी को श्रीराम के आदर्शों को एक जैसा बताने के लिए रविवार को रामलीला मंचन में सभी धर्म के गुरु पहुंचे। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन आदि धर्मों के धर्म गुरु रामलीला के मंच पर पहुंचे।

भगवान श्रीराम की लीला देखी और एकता, अखंडता एवं भाईचारे का संदेश दिया। सभी से मिल जुल कर रहने की अपील की सर्व धर्म सभा के संयोजक गोस्वामी सुशील महराज ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श पर ही चलकर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चला जा सकता है। सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी हैं। उन्होंने कहा कि गांधी ने देश को आजादी दिलाई। रामलीला के मंच पर  गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, आल इंडिया रविदासिया धर्म संगठन के चेयरमैन संत वीर सिंह हितकारी, भारतीय सर्व धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक गोस्वामी सुशील महराज, टीपीआई के डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुसुक और फादर एग्नल स्कूल के मैनेज फादर बैटो रॉडिक्स पहुंचे। सभी धर्म गुरुओं ने रामलीला का मंचन भी देखा।

 

Spread the love