क्रिसमस पर सेन्ट जोसेफ चर्च में प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन, दिया शांति व प्रेम का संदेश

Prayer meeting organized in St. Joseph's Church on Christmas, gave a message of peace and love

-कोविड प्रोटोकाल के तहत लोग प्रार्थना सभा में हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ चर्च में क्रिसमस पर्व के अवसर पर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर विनोय की अगुवाई में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के आयोजन में सामाजिक दूरी कोरोना से बचाव का विशेष ध्यान रखा गया। इसी कारण परिवार के मुख्य सदस्यों ने ही सभा में भाग लिया। इस सभा में ईश्वर से पूरे मानव समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की गयी तथा विशेष रुप से पूरे विश्व की विचलित कर देने वाले महादानव कोरोना से रक्षा के लिए प्रार्थना की गयी।
Prayer meeting organized in St. Joseph's Church on Christmas, gave a message of peace and lovePrayer meeting organized in St. Joseph's Church on Christmas, gave a message of peace and love
वहीं सभी में प्रभु ईशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को संदेश दिया कि जिस तरह उन्होंने अपना सारा जीवन प्रेम सदभाव व मानव समाज की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। हमें भी समाज की भलाई के लिए जीवन के कुछ पल तो अवश्य समर्पित कर देने चाहिए। हमारे इन कदमों से विभाजित मानव जाति का हृदय कोमल होगा। घृणा पर प्रेम की विजय होगी, बदले की भावना कम होगी तथा समाज में प्रेम का संचार होगा।

Spread the love