एनआईईटी ग्रेनो में ट्वायकैथान-2022 के फिजिकल एडिशन की तैयारियां पूरी, प्रतिभागियों में दिया उत्साह  

Preparations for the physical edition of Toycathon-2022 completed in NIET Greno, enthusiasm among the participants

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से तथा भारत को खिलौना उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ टॉयकैथान-2022 का आयोजन एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर 24-26 मई 2022के बीच किया जा रहा है। नोडल सेंटर स्पोक डॉ प्रवीण पचौरी ने बताया कि इस बार का टॉयकैथान-२०२२ का संस्करण फिजिकल एडिशन के रूप में आयोजित किया जा रहा है। विदित हो कि इससे पहले भी संस्थान पिछले वर्ष टॉयकैथान के डिजिटल एडिशन को सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। उन्होने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता विशेष रूप से भारतीय संस्कृति, सभ्यता, पौराणिक कथाओं, लोकनीति, इतिहास, वैदिक गणित, महापुरुषों, प्रमुख घटनाओं आदि पर आधारित खिलौनों के निर्माण के माध्यम से भारत को खिलौना निर्माण उद्योग में विश्व में प्रमुख खिलौना उत्पादक के रूप में स्थापित करने के लिए आयोजित की जा रही है।

संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा ने टॉयकैथान-2022 के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को मूर्त रूप में वैश्विक पटल पर लाने के भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और अभूतपूर्व नेतृत्त्व क्षमता के प्रति सभी प्रतिभागियों की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की। एनआईईटी नोडल नोडल सेंटर हेड तथा एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे ने कहा कि इस बार  तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड तथा पश्चिम-बंगाल राज्यों से टॉयकैथान-2022  फिजिकल एडिशन में 45 टीम एनआईईटी नोडल सेंटर पर प्रतिभाग कर रही है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा मंत्रालय की इन्नोवेशन सेल तथा अन्य केंद्रीय मंत्रालयों एमएसएमई, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से टॉयकैथान-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत को खिलौना निर्माण उद्योग में दुनिया में आगे बढ़ाना है।

टॉयकैथान-2022 के बेहतरीन नियोजन में एआईसीटीए चेयरमैन डॉ अनिल सहस्रबुदधे, इन्नोवेशन काउंसिल से डॉ अभय जेरे, डॉ मोहित गंभीर तथा उनकी टीम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। एआईसीटीई तथा शिक्षा मंत्रालय की इन्नोवेशन सेल के कुशल दिशानिर्देशन तथा यथावांछित सहयोग से एनआईईटी नोडल सेंटर की आयोजन समिति बुलंद हौसले से काम कर रही है। नोडल सेंटर पर प्रो मयंकदीप खरे, प्रो हर्ष अवस्थी, डॉ वी के पांडे, डॉ मनीष कौशिक, प्रो कनिका जिंदल, प्रो संजय कुमार, डॉ सी एस यादव, डॉ रितेश रस्तोगी, प्रो अलका सिंह, प्रो राकेश कुमार सिंह, श्री संजीव गुप्ता, डॉ के पी सिंह, डॉ अंशुमन सिंह आदि के नेतृत्त्व में टीम बनाई गयी हैं।

 

 

 

Spread the love