ग्रेटर नोएडा। सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) में शर्मा अस्पताल डेल्टा-दो की तरफ से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल की तरफ से रक्तचाप, मधुमेह,सीबीसी, आंखों की जांच किया गया। जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना जांच कराया। सिटी पार्क में बड़ी संख्या में लोग टहलने आते हैं, उनकी जांच के साथ अन्य सोसाइटी व सेक्टर के लोग पहुंचे थे।
इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के साथ लोगों को बैलेन्स डाइट के बारे में भी जागरुक किया गया। शिविर का आयोजन शर्मा अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सार्थक शर्मा तथा फिजिशियन डॉ. साहिल खान मौजूद रहे। शिविर में लोगों की जांच में सहयोग नीरज शर्मा और सुबोध सिंह ने किया। नर्सिंग स्टॉफ में नीरज कुमार, अनु कुमारी तथा पैथोलॉजी स्टॉफ आरजू उपस्थित रही। लोगों के आंखों की जांच राहुल ने किया। इस दौरान लोगों में ब्लड प्रेशर व मधुमेह की बीमारी देखने को मिली, बाकी जांच रिपोर्ट आने के बाद लोगों को चिकित्सक से सलाह लेने के लिए बताया जाएगा। इस दौरान सिटी पार्क के कर्मचारियों ने भी स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग किया।