ग्रेटर नोएडा। धरा नहीं होगी तो, सब कुछ धरा रह जाएगा, उक्ति को चरितार्थ करते हुए विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए गतिविधि का आयोजन किया गया। अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थी इस गतिविधि में शामिल हुए। वातावरण को शुद्ध रखने, पानी को बचाने तथा मानव संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। बच्चों ने भी उत्सुकता दिखाते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य पोलिथीन का प्रयोग ना करना, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना व स्वच्छता को अपनाकर सभी को इस अभियान में शामिल होने के लिए सजग व जागरूक करना था। स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया।
समसारा विद्यालय के बच्चों ने ऑनलाइन मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
