तेरापंथ प्रोफेशनल्स फोरम दिल्ली ने सीए व डॉक्टर दिवस मनाया

Terapanth Professionals Forum Delhi celebrated CA and Doctor's Day

नई दिल्ली। तेरापंथ प्रोफेशनल्स फोरम, दिल्ली  ने पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में सीए दिवस और डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर प्रोफेशनल मेंटरिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रमुख गणमान्य लोगो में के.एल. जैन पटावरी, बजरंग बोथरा, सम्पत लाल नाहटा व नार्थ जोन प्रेसिडेंट विजय नाहटा  मंच पर उपस्थित रहे तथा अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता अनिल सिंघवी, मैनेजिंग एडिटर, ज़ी बिज़नेस ने प्रोफेशनल लाइफ और शेयर बाज़ार  से सम्बंधित  कई मुद्दों पर चर्चा की। अनिल सिंघवी ने सभी मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी तथा श्रोताओ के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

Terapanth Professionals Forum Delhi celebrated CA and Doctor's Day

राजेश कुमार जैन, अध्यक्ष टीपीएफ दिल्ली ने कार्यक्रम की MODERATING की। इस आयोजन में उपस्थित प्रमुखजनों में टीपीएफ दिल्ली के उपाध्यक्ष मेघराज जैन, सुनील मनोत, पूर्व प्रेसिडेंट संजय चोरड़िया, विजय चोपड़ा, अभय चिंडालिया, नवनीत दुगड़  उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य व्यक्तियो में हरीश चौधरी, एसएम राखेचा, नार्थ जोन के मंत्री भरत बेगवानी, दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया और दक्षिण दिल्ली के अध्यक्ष हीरा लाल गेलड़ा की उपस्थिति शामिल रही। दिल्ली एग्जीक्यूटिव कमिटी के अनिल रांका, प्रीती दुगड़, रोहित डुंगरवाल, रतन लोढ़ा, हेमा चोरड़िया, अभिनन्दन बैद, पूजा सेठिया, गरिमा बोथरा, राहुल जैन, फेमिना हेड स्वाति जैन, टीपीएफ दिल्ली के ट्रैज़रर दीपक कुचेरिया भी मौजूद थे। श्रेणिक जैन तथा कविता  बरडिया  ने कार्यक्रम  का संचालन किया।

इस मेंटरिंग प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को मौका मिला जहां उन्होंने उच्चस्तरीय व्यक्तिगत मेंटरिंग और ज्ञान साझा किया। यह कार्यक्रम प्रोफेशनल उन्नति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। तेरापंथ प्रोफेशनल्स फोरम दिल्लीअपने उद्देश्य को पूरा करते हुए सदैव पेशेवरों के विकास के लिए ऐसे सामाजिक और व्यावसायिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

Spread the love