अवैध खनन में बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली जब्त, चालक फरार

Tractor trolley loaded with sand seized in illegal mining, driver absconding

रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार तड़के अवैध रूप से खनन कर बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। जबकि चालक पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार गुरुवार सुबह सिरौली बांगर उर्फ पलाहका गांव के समीप अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान बालू से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। हालांकि कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर खनन विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है तथा ट्रैक्टर चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। गौरतलब है कि क्षेत्र के हरियाणा सीमावर्ती होने के कारण पुरानी यमुना नदी से अवैध बालू खनन का कारोबार लम्बे समय से जारी है। सूत्रों के मुताबिक गत दिनों मामला हाईलाइट होनेवके कारण प्रशासनिक सख्ती से इस पर कुछ हद तक शिकंजा कसा गया। बीते दिनों कुछ खदानों को भी ध्वस्त किया गया था लेकिन पुनः बालू से लदे ट्रेक्टर पकड़े जाने के कारण स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बालू खनन कारोबार जारी रहने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।

Spread the love