ग्रेटर नोएडा,28 जनवरी। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, नॉलेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा की ओर से की गई एक पहल। जहाँ एक ओर सर्दी की नरम ठिठुरन, सूरज की गुनगुनाती धूप और वासंती हवा का सर्द स्पर्श तिरंगे की शान सज़दा कर रहा था वहीं दूसरी ओर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा के शिक्षक सदस्य शिक्षा के वृहत संदेश को प्रचारित-प्रसारित करने की कोशिश कर रहे थी।
बच्चे व्यस्त गतिविधि व मनोरंजनपूर्ण जीवन में निरंतर इतने गतिशील हो गए हैं कि उनके लिए स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि एक छुट्टी मात्र रह गई है। ऐसा नजर आने लगा है मानो सभी अपने देश और इस सुंदर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा ने एक नई पहल की है। विद्यालय संचालक बच्चों की नीरस जिंदगी में कलात्मक रंग भरने के साथ-साथ उनमें देश भक्ति के जज्बे को जगाने के लिए अनूठी कोशिश करता नजर आया। इस कार्यक्रम के तहत ग्रेटर-नोएडा स्थित हिमसागर अपार्टमेंट सेक्टर चाई-तीन एवं एटीएस पैराडिस सेक्टर- चाई-फोर सोसाइटी में विद्यालय परिवार द्वारा शैक्षणिक व मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चे देशभक्ति की धुन पर थिरकते, गुनगुनाते और शहीदों को नमन करते हुए ‘प्लास्टिक के बढते दुष्प्रयोग’ विषय पर कलात्मक चित्रकारी कर रंगों से सजाते हुए समाज में एक नई चेतना जागृत करते नजर आए। विद्यालय परिवार का यह कदम अवश्य नई पीढ़ी को एक दिन सॅलता की नई कहानी लिखने में मदद करेगा।
नई दिल्ली। केआईआईटी की निदेशक एवं आर्ट ऑफ गिविंग दिल्ली की संयोजिका, कुमकुम शर्मा के…
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के तत्वावधान में यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के सौजन्य…
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा सकती है-प्रो. जे.पी. पाण्डेय…
ग्रेटर नोएडा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई) बोर्ड ने कक्षा दसवीं और…
ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा वन में विद्यार्थी परिषद का अधिष्ठापन (गठन) हुआ,…
ग्रेटर नोएडा। श्री राम नवमी व नवरात्रि समापन पर केन्द्रीय विहार ग्रेटर नोएडा हवन पूजन…