-प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा,9 फरवरी। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ग्रेटर नोएडा, अपने इवेंट संकल्प 2020 के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। विभिन्न 15 कार्यक्रमों में 35 कॉलेजों के 200 से अधिक छात्रों की भागीदारी थी। मुख्य कार्यक्रम एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत, युगल गीत, अंताक्षरी, रंगोली मेकिंग, रस्साकशी, फेसपेंटिंग, टी-शर्ट पेंटिंग फैशन शो था।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि आरजे राहुल मेकिन थे। इस आयोजन के लिए जज स्वेता श्रीवास्तव मिसेज इंडिया क्लासिक 2019, रितु पुरी, मिस झारखंड 2018, पूजा दुआ, डेली डार्लिंग प्रसिद्धि, जी टीवी, ज्योति क्षत्र, उचाना फाउंडेशन, सुमित प्रताप सिंह, पेशेवर क्रिकेटर और रश्मि रूबी वर्मा, टीवी सीरियल की अभिनेत्री थीं। युगल नृत्य की विजेता शारदा विश्वविद्यालय से मेघा और निधि थी, एकल नृत्य विजेता: अंकित कुमार, आईईसी कॉलेज, समूह नृत्य टीम पीजीडीएवी कॉलेज से पारुल गुप्ता टीम। अंत्याक्षरी, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च टीम टी-शर्ट पेंटिंग में हेमंत, कॉलेज ऑफ आर्ट्स से। फेस पेंटिंग जीएलबीआईटीएम से दिव्या। एकल गीत में सुकोण सक्सेना एएएफटी, शारदा विश्वविद्यालय से युगल गीत सानिया मौसिन। टग ऑफ वॉर गर्ल्स में जीजीएसआईपीयू और लड़कों में डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट। इवेंट का मुख्य आकर्षण फैशन शो था, इसकी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार विजेता गलगोटिया विश्वविद्यालय था। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अजय कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सेलिब्रिटी मेहमानों के साथ ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भागीदारी और टीम भावना के महत्व का भी उल्लेख किया।
नई दिल्ली। केआईआईटी की निदेशक एवं आर्ट ऑफ गिविंग दिल्ली की संयोजिका, कुमकुम शर्मा के…
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के तत्वावधान में यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के सौजन्य…
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा सकती है-प्रो. जे.पी. पाण्डेय…
ग्रेटर नोएडा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई) बोर्ड ने कक्षा दसवीं और…
ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा वन में विद्यार्थी परिषद का अधिष्ठापन (गठन) हुआ,…
ग्रेटर नोएडा। श्री राम नवमी व नवरात्रि समापन पर केन्द्रीय विहार ग्रेटर नोएडा हवन पूजन…