ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश में नई नहर परियोजना और पुरानी नहर परियोजनाओ में किसान कल्याण हेतु सुधार की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र शर्मा ने मांग की है कि प्रदेश में पुरानी नहर परियोजना द्वारा सिंचित खेती बाडी वाले सभी किसानों द्वारा खेतों के सामने लगाये गये कुलाबो को, जिन्हें नहर विभाग अवैध करार देता है। इन सभी कुलाबों को प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से वैध घोषित करे, क्योंकि जब अंग्रेजी शासन काल में पानी नहर परियोजनाओं- पुरानी का निर्माण हुआ था, उस समय कृषि योग्य सिंचित भूमि का दायरा बहुत ही कम था, लेकिन आज वर्तमान मे कृषि वैज्ञानिकों के प्रयास से अत्याधुनिक कृषि उपकरणों, रासायनिक खाद और दवाओं के बन जाने से अधिकांश बंजर भूमि भी अब कृषि योग्य भूमि बनकर किसानों द्वारा खेती- बाड़ी की जा रही है, जिससे सिंचित भूमि का दायरा पहले की अपेक्षा अब अत्यधिक माता मे बढ गया है, इसलिए किसानों की बिबशाता है, वे खेत के सामने पया 6 इंची. पाईप का कुलाबा लगाकर फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। हरेन्द्र ने कहा कि नहर परियोजना से संबंधित समस्या के निवारण के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से यथोचित कारवाई हेतु अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को प्रेषित किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। वर्तमान यूपी सरकार चुप्पी साधे बैठी है, योगी एंड कंपनी सरकार समस्या के निवारण पर गूंजी, बहरी, गंधी हुई बैठी है। 2022 के चुनावी सभाओं में मोदी और योगी ने जनता के हित के लिए काम करने की गारंटी दी थी। मैं जानना चाहता हूँ, क्या आपके काम करने की गारंटी यही है, कि प्रदेश का एक गरीब किसान आदमी जमीनी स्तर की समस्या के निवारण के लिए आपको अवगत कराता है, और समस्या के निवारण पर आपकी सरकार कानो मे कई डाल कर आँखे मूंदकर बैठ जाती है। ये कैसा सुशासन है, ये कैसा रामराज है?
मैं पूछना चाहता है, जब आपके द्वारा नवेबर 20021मे पूरी अर्जुन सहा न सहायक परियोजना से 1.50 लाख किसानों को और दिसंबर 2021 में पूरी हुई सरय नहर परियोजना से नौ जिलो के २१ लाख किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा, मे घोषणा की गई थी, तो पूरी हुई नई नहर परियोजना से संबंधित किसानो को जब नहर की दौथी और बोर्ड पसी पर 4 या 6 इंची पाठय का कुलावा लगाने की अनुमति नही दी जायेगी, तो खेतो की सिंचाई कैसे होगी ? किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा? मोदी एंड योगी डबल इंजन सरकार को इतना ज्ञान तो होना चाहिए। इसलिए मेरी मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी जी से करब दु, प्रार्थना है, प्रदेश मे पूरी नई नहर परियोजना से संबंधित सभी किसानो को 1 सिंचाई के लिए नहर पखी पर पया 6 इंची पाईप का कुलाबा लगाने की अनुमति देनो, विभाग की ओर से वारबंदी का भी प्रमाणपत्र देने और पुरानी नहर परियोजना से भी संबंधित – सभी किसानो के कुलावो को वैध घोषित करने के लिए संबंधित त अधिकारियो को आदेश जारी करें, जिससे प्रदेश के सभी किसानों को सिंचाई माफी का लाभ मिल सके। इसके साथ ही मैं अपने जनपद गौतम बढ़ नगर और प्रदेश के सभी समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकताओ और किसान संगठनों से भी अपील करता
हूँ, समस्त उत्तर प्रदेश के किसान कल्याण एवं धार्पिक सुधार हेतु मांग पर कारवाई करवाने के लिए आगे आयें, साथ दें।
नई दिल्ली। केआईआईटी की निदेशक एवं आर्ट ऑफ गिविंग दिल्ली की संयोजिका, कुमकुम शर्मा के…
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के तत्वावधान में यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के सौजन्य…
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा सकती है-प्रो. जे.पी. पाण्डेय…
ग्रेटर नोएडा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई) बोर्ड ने कक्षा दसवीं और…
ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा वन में विद्यार्थी परिषद का अधिष्ठापन (गठन) हुआ,…
ग्रेटर नोएडा। श्री राम नवमी व नवरात्रि समापन पर केन्द्रीय विहार ग्रेटर नोएडा हवन पूजन…