ग्रेटर नोएडा,7 फरवरी। नॉलेज पार्क स्थित आई बिजनेस इंस्टीट्यूट ने दो दिवसीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ऊर्जा, उत्साह, युवा रक्त की भावना से भरा था। इस दो दिनों के आयोजन में कई खेल थे। वॉलीबॉल की तरह, लड़कों और लड़कियों के लिए क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, रेस -100 मीटर, 200 मीटर, पूल, टेबल, टेनिस का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह 5 फरवरी को आयोजित किया गया था, जो खेल की पहली सुबह थी।
खेल कप्तान प्रभात और माहिमा बेहरा ने चैंपियनशिप शुरू करने के लिए संस्था के निदेशक से अनुमति ली। प्रतियोगिता के शुभारम्भ संस्थान के निदेश ने गेंद को किक करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान छात्रों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस मेगा इवेंट में कई कॉलेजों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया। जिसमें I Business Institute, Radha Govind College of Education, GNIOT, G.L Bajaj, NIET, Lloyd, IIMT की टीमों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। I Business Institute के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह, सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को I Business Institute के निदेशक और डीन द्वारा प्रोत्साहित किया गया। विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र के साथ स्वर्ण और रजत जैसे पदक से पुरस्कृत किया गया।
नई दिल्ली। केआईआईटी की निदेशक एवं आर्ट ऑफ गिविंग दिल्ली की संयोजिका, कुमकुम शर्मा के…
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के तत्वावधान में यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के सौजन्य…
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा सकती है-प्रो. जे.पी. पाण्डेय…
ग्रेटर नोएडा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई) बोर्ड ने कक्षा दसवीं और…
ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा वन में विद्यार्थी परिषद का अधिष्ठापन (गठन) हुआ,…
ग्रेटर नोएडा। श्री राम नवमी व नवरात्रि समापन पर केन्द्रीय विहार ग्रेटर नोएडा हवन पूजन…